*** हर्ड इम्यूनिटी को हर्ड प्रभाव, सामुदायिक इम्यूनिटी, जनसंख्या इम्यूनिटी या सामाजिक इम्यूनिटी भी कहते हैं । मिनिसोटा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जब अधिक जनसंख्या या समूह रोग से इम्यून हो जाते है यह तब होती है । इम्यून का अर्थ उनको यह बीमारी नहीं लग सकती है क्योंकि उन लोगों को टीका लग चुका है या उन लोगो को पहले यह रोग लग चुका है इसलिए कुछ अवधि के लिए यह रोग नहीं लग सकता है । जब बहुत सारे लोगो को रोग नहीं लगता है, इस से जनसंख्या के और लोगों को, जो इम्यून नहीं हुए है, के बचाव लिए सहयोग करती है । हर्ड इम्यूनिटी रोग को रोकने या धीरे फैलने में मदद करती है ।
- हमें कोभिड–१९ में हर्ड इम्यूनिटी होगा कि नहीं होगा ज्यादा मालुम नही है । यह नई बीमारी है इसलिए हमारे पास इसके इम्यूनिटी को समझने के लिए अभी तक पर्याप्त समय नहीं है ।
- हमें जानकारी नहीं है कि कोई व्यक्ति कोभिड–१९ से बीमार होने के बाद कितने लम्बे समय तक बीमार नहीं हो सकता है (कितने लम्बे समय तक इम्यून होगा) ।
- हमें जानकारी नहीं है कि पहले संक्रमण के बाद अगला संक्रमण बेहतर होगा या खराब होगा ।
- हमें यह भी जानकारी नहीं है कि कोई व्यक्ति बीमार था, फिर कोभिड–१९ से संक्रमित हुआ तो वायरस फैलाने में सक्षम है या नहीं ।
हजारो मिनिसोटन को बीमार और मृत्यु के मुँह में डाल के हर्ड इम्यूनिटी प्राकृतिक हो ऐसा हम नहीं कर सकते है । टीकाकरण ही एक माध्यम है जो किसी को बीमार या मृत्यु के वेगर हर्ड इम्यूनिटी हो सकता है । टीकाकरण ही किसी के शरीर में बीमारी के विरुद्ध सुरक्षा करने के लिए उपयुक्त साधन है ।
यह संदेश मिनिसोटा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनहित में जारी किया गया है ।