***
प्रभावकारी और सुरक्षित टीका की उपलब्धता सर्वोच्च प्राथमिकता में है । उत्पादक कम्पनी को टीका सुरक्षित और प्रभावकारी होने का अध्यायन प्रतिवेदन दिखाने के वाद ही साधारण जनसमुदाय को दिया जा सकता है । तथ्यांक को विभिन्न वैज्ञानिक वर्गो “फूड एण्ड ड्रग एडमिनिसट्रेसन“(FDA) और “सेन्टर फर डिजिज कन्ट्रोल एण्ड प्रिवेन्सन” (CDC) द्वारा नजदीक से समीक्षा किया होता है । इम्यूनाइजेशन प्रैक्टिस, सी. डी. सी. की सलाहकार समिति (ACIP) और अन्य समूह टीका के बारे में लाभ और हानि की जानकारी उपलब्ध कराते हैं । एम. डी. एच. (MDH) सुरक्षित और प्रभावकारी टीका बनाने में प्रतिबद्ध है ।
कोविड–१९ टीका की आवश्यकता अन्य सभी टीका के समान है । टीका बनाने वाली कम्पनी कुछ जानकारी विशेष कंपनी जैसे एफ. डी. ए. और सी. डी. सी. को उपलब्ध कराती है जैसा टीका का अध्ययन कैसे किया गया, कैसे उत्पन्न हुआ, तथ्यांक कैसे लिया गया और परिणाम क्या मिला था ?
स्वास्थ्य अधिकारी, एफ. डी. ए., टीका उत्पादक और अन्य सभी सुरक्षित टीका निकालने के लिए प्रतिबद्ध है । एफ. डी. ए. ने टीका उत्पादों को टीका कैसे सुरक्षित और कारगर हो उस का जानकारी एवं दिशा निर्देश दिया गया होता है ।
हमे टीका क्यों जरूरी है:
कोभिड–१९ के विरुद्ध टीका लगाए जाने से हमें और हमारी समाज को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कदम है । अधिक से अधिक लोग कोभिड–१९ के खिलाफ टीका लगाए तो सब लोगों के लिए बेहतर होगा । अधिक लोगों को टीका लगने का अर्थ समाज में बीमारी कम होगी । टीकाकरण कोभिड–१९ के नए प्रकार को फैलने से भी रोकती है । हम हमारे पसंदीदा दैनिक क्रिया मे वापस जाएंगे, व्यापार और स्कूल सब खुलेंगे, स्वास्थ्य सम्बन्धी सतर्कता धीरे धीरे कम होगी जैसे मास्क पहनना और सामाजिक दूरी । टीकाकरण ही महामारी को बन्द करेगा ।
यह समाचार आपके लिए मिनिसोटा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किया गया है ।