मिनिसोटा स्वास्थ्य विभाग मिनिसोटा वासी के लिए कोभिड – १९ का परीक्षण हेतु प्रारम्भिक कोभिड-१९ के सामुदायिक परीक्षण के अलावा भिन्न प्रकार का विकल्प जैसा सलाइवा (लार) परीक्षण प्रस्तुत करता है COVID-19 community testing, परीक्षण के लिए राज्य में ज्यादा से ज्यादा जगह उपल्ब्ध हो रहे है । यह प्रयोग नजल (नाक) स्वाब के मुकाबले सुविधाजनक है और बिना किसी खर्च के सबके लिए उपयुक्त है जो कोभिड -१९ जांच करवाना चाहते हैं ।
- सलाइवा परीक्षण मुफ्त है और किसी भी मिनिसोटा वासी, बीमारी का लक्षण हो या ना हो, यदि परीक्षण करवाना चाहे करवा सकते है ।
- पहचान पत्र जरूरी नही है । नतिजा प्राप्त करने के लिए आप का ई-मेल और फोन नंबर देना होगा ।
- इन्स्योरेन्स जरुरी नही है ।यदि आपका इन्स्योरेन्स है तो उसे दिखाए । यह परिक्षण नि:शुल्क है, आप के पास इन्स्योरेन्स हो या ना हो, आप को बिल प्राप्त नही होगा ।
- अपॉइंटमेंट को बढ़ावा दिया जाएगा मगर वाक-इन का भी स्वागत है । अपॉइंटमेंट ले के नीचे लिखे गए किसी भी जगह पर जाने से आपके समय की बचत होगी । किसी भी परीक्षण केन्द्र पर बिना अपॉइंटमेंट आ सकते है ।
- चार वर्ष से कम उम्र के बच्चों या जो स्ट्रोक (आघात) से पीड़ित है उनके लिए सलाइवा परीक्षण उपयुक्त नहीं हो सकता है ।
परीक्षण कहाँ करवा सकते है
राज्य मिनिसोटा भर में अनेक जगह सलाइवा परीक्षण केन्द्र खोल रहे है । नयी जगह खुलते ही उन्हे तत्काल वेब साइट में रखा जाता है, लोगों के लिए नि:शुल्क एट-होम सलाइवा परीक्षण की जानकारी के लिए COVID-19 Test at Home को देखें ।
***
ब्रुक्लिन पार्क
स्टरलाईट सेंटर
पहले का अफिस म्याक्स भावना, पान्डा गार्डेन बफेट के वगल में, जली लेन के पुरव
८०८५ ब्रुक्लिन बुलेभार्ट
ब्रुक्लिन पार्क, मिनेसोटा ५५४२८
सोमवार से शुक्रवार: दोपहर १२ से शाम ७ बजे
सनिवार व रविवार: सुवह १० से दिन ४ बजे
भल्ट हेल्थ द्वारा अपॉइंटमेंट बनाए (Vault Health)
***
मिनियापोलिस
मिनियापोलिस कन्भेन्सन सेंटर
१३०१ सेकेण्ड एभेन्यू साउथ्
मिनियापोलिस, मिनेसोटा ५५४०३
नजदीक जगह पर और पार्किंग रैंप पर नि:शुल्क पार्किंग उपलब्ध होगा ।
भवन के पश्चिम ओर फस्ट एभेन्यु पार करके कमरा ई तक पहुंचे ।
सोमवार से शुक्रवार: दोपहर १२ से शाम ७ बजे
शनिवार और रविवार: शुभह १० से दिन ४ बजे
भल्ट हेल्थ द्वारा अपॉइंटमेंट बनाए (Vault Health)
***
मिनियापोलिस-सैंटपल एयरपोर्ट – नवम्बर १२ से चालू
एम एस पि एयरपोर्ट्
४३०० ग्लूमक ड्राइभ्
सेंट पॉल, मिनेसोटा ५५१११
टर्मिनल १, ब्लू रैंप लेभल २, पहले का रेन्टल केयर सर्भिस काउण्टर कि जगह ।
कोभिड-१९ परीक्षण के लिए आए सभी को नि:शुल्क पार्किंग उपलब्ध है:
- टर्मिनल १ के तरफ गाड़ी चलाते हुए एन्ट्री प्लाजा होते हुए पार्किंग रैंप पहुंचे ।क्लीनिक स्थान तक आपको पहुंचाने के लिए संकेत दिशा निर्देश करेगा ।
- टिकट लीजिए या क्रेडिट कार्ड प्रयोग किजिए । संकेत देखते हुए ब्लू रैंप के ४ मंजिल जाए ।
- केंद्र में स्थित लिफ्ट का प्रयोग कर लेवल २ मे जाने के लिए पैदल यात्रा करें
- क्लिनिक में स्थित कर्मचारी २ घण्टे के लिए वैध पार्किंग मान्यता टिकट देगे, बाहर निकलते समय उस टिकट का उपयोग करें । अगर आप इस विकल्प का प्रयोग करेंगे तो आप का क्रेडिट कार्ड से कुछ नहीं कटेगा ।
- एयरपोर्ट के कर्मचारी जिसे टर्मिनल १ मे पार्किंग का अनुमति नहीं है वे भी कोविड-१९ परीक्षण के लिए नि:शुल्क पार्किंग कर सकते है; अपना निश्चित काम के लिए नहीं ।
रोजाना: सुबह ७ से शाम ७ तक
भल्ट हेल्थ द्वारा अपॉइंटमेंट बनाए (Vault Health)
***
सेंट पॉल
रोरी विल्किन्स अडिटोरियम, सैंट पल रिभर सेन्टर के बाजु में
१७५ वेस्ट केलोग्स बुलेभार्ट
सेंट पॉल, मिनेसोटा ५५१०२
- कोभिड-१९ टेस्टिंग पार्किंग और प्रवेश मान चित्र
- रिवर सेंटर रैंप के छत में नि:शुल्क पार्किंग उपलब्ध है । यदि वह खाली नहीं है तो राइस पार्क में मिटर पार्किग उपल्ब्ध होगा ।
प्रवेश:
- रिवर सेंटर पार्किंग रैंप के आकाशपथ द्वारा संकेत देखते जाए । परीक्षण स्थल ५ मिनट की पैदल दूरी पर है ।
- १७५ वेस्ट केलग बुलेभार्ट स्थित रिवर सेंटर के मुख्य द्वार से संकेत दिखाई देता है । परीक्षण स्थल ३ मिनट की पैदल दूरी पर है ।
- हर्ब ब्रुक्स सालिग नजदीक वासिंगटन स्ट्रीट मे स्थित राइस पार्क द्वार से संकेत देखते जाए । परीक्षण स्थल २ मिनट की पैदल दूरी पर है ।
- परीक्षण स्थल ADA (ए डी ए) सुलभ है । रैंप व मंजिल में परिवर्तन होता रहता है । जिसे चलने फिरने में दिक्कत हो उन को मिनियापोलिस और ब्रुकलिन पार्क वाले केन्द्र उपयुक्त होगा ।
सोमवार से शुक्रवार: दोपहर १२ से शाम ७ बजे तक
शनिवार और रविवार: सुबह १० से दोपहर ४ बजे तक
भल्ट हेल्थ द्वारा अपॉइंटमेंट बनाए (Vault Health)
परीक्षण स्थल में क्या करना होगा
- हो सके तो मुंह को ढकने वाला मास्क पहने।
- अगर आप ने अग्रिम अपॉइंटमेंट लिया है तो उन्हें कन्फर्मेशन ईमेल व टेक्स्ट व अपना नाम, जन्म दिनांक और पता बताएं। अपने निश्चित समय पर पहुँचे।
- अगर आप का अपॉइंटमेंट ना हो तो आप वही रजिष्टर करा सकते है।
- अगर आपका स्वास्थ्य बीमा है तो बीमा कार्ड लेकर आएं। यह परीक्षण शत प्रतिशत निशुल्क है यदि आप का बीमा हो या न हो। यदि है तो हम बीमा कंपनी से आपका परीक्षण हेतु कुछ खर्चा ले सकते है ।
सलाईभा परिक्षण कैसे काम करता है
- सलाइवापरीक्षणसे३०मिनेटपहलेसेआपकोकुछखाना, पीना, चबानायासिगरेटपीनानहींकरसकतेहै।
- स्वास्थ्य कर्मी आप का परीक्षण कैसे करना है बताएंगे मगर करना स्वयं आपको है ।
- आपको एक ट्यूब में लगे कीप मे थूकना है । आवश्यकतानुसार सलाईभा (लार) जमा होने मे १०-१२ मिनेट समय लेता है ।
- आपको परीक्षण का नतीजा प्राप्त होने में ४८ से ७२ घंटे लगेंगे ।
परीक्षण के बाद
- आप का नमूना प्रयोगशाला पहुँचने के ४८ घण्टे के बाद ही परिणाम आ सकता है, कभी कुछ विलम्ब भी हो सकता है ।
- कृपया परीक्षण केन्द्र व मिनेसोटा स्वास्थ्य विभाग मे नतिजा के लिए सम्पर्क न करें ।
- आपका परीक्षण निजी है और आप के स्वास्थ्य संस्था के अलावा किसी को नहीं बाँटा जायेगा । हम आपकी सूचना को किसी भी सरकारी संस्था,कर्मचारी व स्वास्थ्यकर्मी से नहीं बाटेगे ।
- आप को आप का परीक्षण का नतीजा ईमेल से उपलब्ध होगा ।
यदि आपका नतीजा पोजिटिभ है
यदि आपका परिणाम कोभिड-१९ के लिए पॉजिटिव है तो मिनेसोटा स्वास्थ्य विभाग कोभिड-१९ प्रतिक्रिया समूह से आप को संपर्क कर आप और आप के साथ रहे लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे । आप जरूर फोन का जवाब दें । फोन में आप इस बारे में बात करेंगे ।
- आप के परिणाम और उस का मतलब ।
- औरों को बीमारी से बचाने लिए गृहस्थ योजना बनाना, जो आप को चाहिए वह आप के साथ है उस को सुनिश्चित करेंगे । इसमें आप को दूसरों से कैसे अलग रहना है (आइसोलेशन) और गृहस्थ के दूसरों को घर में ही रहना (क्वारेन्टीन) के विषय में जानकारी देंगे । दो सप्ताह तक घर से बाहर न जाने के लिए गृहस्थ में आवश्यक सामग्री – खाना,मास्क,ह्याण्ड सानिटाइजर इत्यादी का सहयोग करेंगे ।
- आपका परीक्षण व बीमारी का लक्षण से दो दिन पहले आप के संपर्क में रहें व्यक्ति (क्लोज कन्ट्याक्टस)भी भाइरस संक्रमित हो सकते है । स्वास्थ्य विभाग वाले उन लोगों को संपर्क कर निर्देश देंगे। आप का नाम नहीं बताएंगे ।
- अगर आप को सलाइवा परीक्षण समबन्धी कुछ पूछना हो तो कृपया ईमेल mn@vaulthealth.com व फोन ८००-८००-५६९८ में करें।